आईपीएल मैच में सट्टा लगाते तीन आये पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरटीओ चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त कके दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरके टैंट रोड में एक कार में सट्टा लगवाया जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मार दिया। जहां पुलिस को वाहन में बैठे तीन लोग सट्टे की खाईबाड़ी करते मिले। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में तीनों के पास से 5300 रूपये की नगदी, सट्टा पर्ची के अलावा चार मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में सट्टा एजेंटों ने अपने नाम धीरेन्द्र पुत्र राम किशननिवासी निर्मल कॉलोनी राजीव नगर लालकुआं, पूरन सिंह उर्फ शाहिल पुत्र नन्दन सिंह निवासी चांदनी चौक बलुटिया रामपुर रोड व अमित गुप्ता पुत्र स्व. रामसेवक गुप्ता निवासी संजय कॉलोनी कालाढूंगी रोड बताये हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आईपीएल मैचों में सट्टा लगवा रहे थे। वह टीमों की हार-जीत को लेकर ऑनलाइन सट्टा भी खिलवा रहे थे। तीनों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440