उधमसिंह नगर जिले में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, परिजनों ने की आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी मां और भतीजे की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब 36 वर्षीय बग्गा सिंह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर और 12 वर्षीय भतीजे शिवा को दवा दिलाने काशीपुर आ रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कुंडा थाने में पहुंचकर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः IMA की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, डॉ. उपेंद्र ओली अध्यक्ष, डॉ. प्रदीप पाण्डे महासचिव बने

परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। मृतक शिवा अपने पिता हरकेश सिंह का इकलौता बेटा था, जो कई दिनों से बीमार था और उसे दवा दिलाने के लिए परिवार काशीपुर आ रहा था। हरकेश सिंह खुद पैरालिसिस से पीड़ित हैं, जिससे परिवार पर दोहरी विपत्ति आ पड़ी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वुडलैंड्स स्कूल के छात्र उदय जोशी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

प्रत्यक्षदर्शी बंता सिंह के अनुसार, यह घटना गढ़ीनेगी में पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में मटर की फली लदी हुई थी। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440