कर्णप्रयाग स्थित तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को पेयजल निगम ने असुरक्षित माना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/चमोली। चमोली जिले में पांच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे परियोजना के तहत स्थापित हैं। इनमें से एक प्लांट में तीन दिन पहले हादसा होने के बाद 16 लोगों की मौत हो गई थी। अब कर्णप्रयाग में स्थित तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को पेयजल निगम ने असुरक्षित माना है।

चमोली के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में हादसा होने के बाद अब कर्णप्रयाग के तीन और प्लांट सुरक्षित न होने की बात सामने आने के बाद इनकी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। यूपीसीएल के अधिकारियों ने ये निर्णय पेयजल निगम के अनुरोध पर लिया है। अब इन प्लांट में सुरक्षा पुख्ता करने के बाद ही दोबारा आपूर्ति सुचारू की जाएगी। चमोली जिले में पांच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे परियोजना के तहत स्थापित हैं। इनमें से एक प्लांट में तीन दिन पहले हादसा होने के बाद 16 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच चमोली के सभी प्लांट की सुरक्षा की जांच की जा रही है। अब कर्णप्रयाग में स्थित तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को पेयजल निगम ने असुरक्षित माना है। लिहाजा, निगम के अधिकारियों ने यूपीसीएल के इंजीनियरों से इसकी बिजली आपूर्ति बंद करने का अनुरोध किया। जानकारी के मुताबिक, दिन में ही यूपीसीएल ने तीनों प्लांट की बिजली काट दी है। माना जा रहा है कि इन प्लांट से भी बड़े हादसे का खतरा था, क्योंकि यहां भी बिजली करंट से सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की प्राचीन रामलीलाः विभीषण शरणागति, रामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद का कलाकारों ने किया मंचन

चमोली के निकट स्थित एक और प्लांट में करीब डेढ़ माह पूर्व बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा के उपाय कमतर पाए थे। जानकारी के मुताबिक, पेजयल निगम को लगातार इस प्लांट में सुरक्षा मानक पूरे न होने के बारे में कहा गया। जब उसमें सुधार न हुआ तो करीब डेढ़ माह पूर्व यूपीसीएल ने इसका कनेक्शन काट दिया है। अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना के मुताबिक, अवर अभियंता ने सुरक्षा मानक पूरे न होने के चलते कनेक्शन काटा था, जो कि अभी तक पूरे नहीं किए गए। माना जा रहा है कि अगर यूपीसीएल के अधिकारी सजग होकर कनेक्शन न काटते तो यहां भी कोई हादसा हो सकता था। फिलहाल ये प्लांट भी बंद पड़ा हुआ है। चमोली में एक प्लांट में हादसा होने के बाद से बंद पड़ा हुआ है। दूसरा प्लांट डेढ़ माह से बंद है। अब तीन और प्लांट में आपूर्ति कटने के बाद बंद हो गए हैं। लिहाजा, जिले के नमामि गंगे के तहत बने सभी पांचों प्लांट बंद पड़े हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440