गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड के यह युवा संगीतकार जोड़ी मतदाताओं को कर रहें हैं जागरूक…..

खबर शेयर करें

-यू-टयूब चैनल में राज्य नहीं वरन् देश की जनता काफी पसंद कर रही है…….‘‘चुनाव आ गया है, चुनाव आ गया है’’ गीत

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के युवा संगीतकार जोड़ी ने चुनाव आ गया है, चुनाव आ गया है गीत की वीडियो बनाकर उसे यू-ट्यूब चैनल में अपलोड किया है जिससे देश व राज्य की जनता जागरूक हो रही है, वहीं उक्त गीत को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

उत्तराखंड के दो युवाओं अमन सब्बरवाल और नितेश बिष्ट ने 2019 के चुनाव में अपनी ओर से एक गीत बना कर वीडियो के ज़रिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया है,
अमन-नितेश ने बताया कि यूँ तो सभी अपने अपने तरीके से समाज मे योगदान देते हैं, तो हमने सोचा क्यों न हम संगीत के ज़रिए इस चुनाव में अपना योगदान दें।

नितेश बिष्ट ने इस गीत के शब्द लिखे हैं और अमन सब्बरवाल ने संगीत से सजाया है। साथ ही इस गीत को वीडियो के साथ रिलीज़ किया गया है, जिसमे विभिन्न किरदारों के अभिनय भी अमन और नितेश ने बखूबी किया है।
वीडियो निर्देशन विनय फुलारा का है । इस गीत को वरेण्यम क्रिएशन के बैनर तले यू-ट्यूब पर 3 दिन पहले रिलीज किया गया है, जिसे अब तक सैकड़ो लोग देख चुके हैं। वर्तमान स्थितियों पर यह गीत पूरी तरह से समसामयिक सा प्रतीत होता है ।

ये गीत जहां एक ओर शरारत और मस्ती से भरा है, वहीं मीठे कटाक्षों से नेताओं की पोल भी खोलता है और व्ययंग के ज़रिए नागरिकों को जागरूक करने का बखूबी प्रयास करता हुआ गीत अंत मे मतदान की महत्वपूर्णता बताते हुए सभी से मतदान की अपील करता सुनाई देता है।
वीडियो में बैंड-बाजे वालों के किरदार को खूब सराहा जा रहा है। रोहित बिष्ट एवं मोहित बिष्ट ने साथी कलाकारों के रूप में काम किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440