काठगोदाम रेलवे स्टशेन में शंटिंग के दौरान पटरी से नीचे उतरा बाघ एक्सप्रेस का डिब्बा, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (संवाददाता-सुशील भट्ट)। नैनीताल जिले के काठगोदाम रेलवे स्टेशन में मंगलवार की सुबह 10.15 बजे शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस का डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया। मामले की खबर मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय यह गाड़ी पूरी तरह से खाली थी। घटना में रेलवे विभाग ने जांच बैठा दी हैं। आईये आपकों शंटिंग के बारे में बता चले कि रेलगाड़ी जब एक यात्रा पूरी कर लेती है व अगली यात्रा की तैयारी करनी होती है, इस बीच साफ सफाई की जाती है। इस समय इंजन को घुमाकर ईंधन व पानी भरा जाता है, इस प्रक्रिया को शंटिंग कहते है।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी-मां के साथ खटीमा में डाला वोट, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की

आपको बता दें कि हावड़ा जंक्शन से सप्ताह के सातों दिन बाघ एक्सप्रेस 13019 काठगोदाम (नैनीताल) तक चलती है। उक्त बाघ एक्सप्रेस हावड़ा जंक्शन से 9 बजकर 45 मिनट पर चलती है। जो 9 बजकर 25 मिनट पर यहां काठगोदाम स्टेशन पहुंची है और उसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन की शंटिंग करवायी जाती है। मंगलवार को भी उक्त समय पर ट्रेन की शंटिंग करवायी जा रही थी। इसी दौरान अचानक इस ट्रेन का अंतिम डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। जिससे वहां कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। किसी तरह संटिंग लाइन कर्मचारियों ने डिब्बे को पटरी पर लाकर खड़ा किया। इधर सूचना पर लालकुआं से वाहन एवं इंजीनियिरिग टीम ने जानकारी लेकर घटना स्थल का जायजा लिया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों बताया कि स्टेशन में शंटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस का अंतिम डिब्बा पटरी से उतर गया। यह डिब्बा पूरी तरह से खाली था। ऐसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। रेल अधिकारियों के अनुसार अब मामले की जांच के लिए कमेटी बनेगी। फिलहाल इंजन कैसे और क्यों उतर गया यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440