उत्तराखंड में आज बारिश के तीव्र दौर के साथ चमकेगी आकाशीय बिजली, इस जिले में ऑरेंज अलर्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग गुरूवार को कहीं भारी बारिश तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। वहीं, बागेश्वर जिले के लिए भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के तीव्र दौर के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमकेगी।

भारी बारिश के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय के सामने भी जलजमाव हो गया। गुरुवार को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गोचर कमेडा के पास पहाड़ी से बोल्डर आने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार यात्री बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। यह कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश जा रही थी। वहीं, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद सातवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। एसडीआरएफ ने गौरीकुंड से 305 लोगों को रेस्क्यू का सोनप्रयाग पहुंचाया। हालांकि खराब मौसम के चलते केदारनाथ से किसी को भी नीचे नहीं भेजा गया।

यह भी पढ़ें -   11 सितम्बर 2024 रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने आज यानी गुरुवार 8 अगस्त को जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनाबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

उधमसिंह नगर जिला प्रशासन की तरफ से जो आदेश जारी किया है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 8 जुलाई से 11 तक येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार सात जुलाई को भी उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को उधमसिंह नगर जिले में करीब 77.13 मिमी बारिश दर्ज की है। वहीं पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया है. इसीलिए जिले में आज गुरुवार 8 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के छुट्टी के आदेश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें -   भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद 12 सितम्बर को बंद हुए उत्तराखंड के स्कूल, नैनीताल समेत कई जिलों में नहीं लगेंगी क्लासेस

बता दें कि बुधवार को भारी बारिश के बाद उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर समेत अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया था. घरों में फंसे करीब 500 लोगों का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया था. उधमसिंह नगर के अलावा बुधवार को देहरादून में अच्छी खासी बारिश हुई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440