पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर स्थित ढिकुली में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायतों के सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पंचायतों के नवनिर्माण हेतु तिस्तरीय पंचायत को सशक्त बनाना अतिआवश्यक है। मनरेगा, ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी योजनाएं ग्राम वासियों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सतत विकास लक्ष्य की स्वच्छ एवं हरित गांव थीम को पूरा करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में पूर्व में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण आंदोलन आयोजित हुए है जैसे की चिपको आंदोलन एवं पाणी राखो आंदोलन। वर्तमान में राज्य में हरेला पर्व बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है। यह अत्यंत आवश्यक है की समय समय पर ऐसे विशेष पर्यावरण आयोजन एवं वृक्षारोपण का कार्य सब मिलजुल कर जिससे राज्य का हर गांव स्वच्छ एवं हरित बने। इसके साथ साथ ग्राम में स्वास्थ, शिक्षा, समानता, सुशाशन जैसे जरूरी विषयों पर ध्यान एवं कार्य अवश्य किया जाएगा। राज्य में सशक्त पंचायत सुनिश्चित करने एवं राज्य के विकास हेतु हम संकल्पबद्ध हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440