समाचार सच, हल्द्वानी। धनतेरस और दीपावली के अवसर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी पुलिस ने यातायात के लिए एक विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह योजना 29 अक्टूबर से 3 नवंबर की शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगी, ताकि बाजार में ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से बचा जा सके।
पुलिस की अपीलः
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि खरीदारी के दौरान जाम और पार्किंग में होने वाली असुविधाओं से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें। मंगल पड़ाव और सिंधी चौराहे की ओर छोटे और बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
रूट डायवर्जन प्लानः
-रामपुर रोड से आने वाली बसेंरू टीपी नगर तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा होते हुए तिकोनिया से बस स्टेशन पहुंचेंगी।
-बरेली रोड से आने वाली बसेंरू तीनपानी तिराहा से गौला बाइपास, नरीमन तिराहा और तिकोनिया के रास्ते निकाली जाएंगी।
-कालाढूंगी रोड से आने वाली बसेंरू ऊंचापुल चौराहा से पनचक्की, हाइडिल तिराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजी जाएंगी।
-पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसेंरू नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी।
बरेली रोड से आने वाले वाहनरू तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से निकाले जाएंगे।
-रामपुर रोड से आने वाले छोटे वाहनरू आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा, पनचक्की तिराहा से निकलेंगे।
वाहन पार्किंग व्यवस्थाः
-नैनीताल रोड से आने वाले वाहनः ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।
-कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनः पर्वतीय उत्थान मंच, हीरानगर में पार्क करेंगे।
-बरेली रोड से आने वाले वाहनः गांधी इंटर कॉलेज और लक्ष्मी शिशु मंदिर में पार्क करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440