उत्तराखण्ड में दुखद हादसा, सड़क की दीवार ढही, भागीरथी नदी में बहे दो नेपाली मजदूर

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। गढ़वाल – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दुखद हादसे की सूचना आ रही है। यहां निर्माणाधीन सड़क की दीवार ढहने से बीआरओ के दो नेपाली मजदूर मलबे में दबकर भागीरथी नदी में गिर गए।

घटना का स्थान पोखू देवता के समीप डुंडा गाँव के पास हुआ, जोकि गंगोत्री हाईवे पर स्थित है। एक सड़क की दीवार निर्माण के कार्य के दौरान यह सड़क की दीवार ढह गई, जिसके परिणामस्वरूप दो मजदूर दीवार के साथ भागीरथी नदी में गिर गए।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ तुरंत पहुंची और रेस्क्यू कार्य की शुरुआत की। इस कार्य में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को बुरी तरह से घायल हो गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने घटना की जानकारी साझा की। घायल युवक का अस्पताल मं उपचार चल रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440