समाचार सच, रुद्रपुर। यहां प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु राजस्व निरीक्षकों को पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं पर्यावरण कार्यकर्ता ने विगत दिवस यहां प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु राजस्व निरीक्षकों को पर्यावरण से संबंधित जानकारियां दी। साथ ही परिसर में प्रशिक्षुओं ने पौधारोपण कर इसके देखभाल की जिम्मेदारी भी ली।
बता दें कि उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए राजस्व निरीक्षकों (पटवारी/लेखपाल) की नियुक्तियां हुई हैं। उधमसिंहनगर जिले के लिए 48 लोगों की नियुक्ति हुई है। प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पयार्वरण विषय पर पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ0 आशुतोष पंत को लेक्चर के लिए बुलाया गया था। शिविर के दौरान डॉ0 पंत ने प्रशिक्षुओं के साथ लम्बा संवाद हुआ। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण से संबंधित कई जानकारियां भी दी। इस दौरान परिसर में डॉ0 पंत द्वारा लाये गए पौधें को प्रशिक्षुओं ने परिसर में रोपित भी किया। साथ ही इसके देखभाल की जिम्मेदारी ली गई।
इधर डॉ0 पंत ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उत्तराखंड में नव नियुक्त पटवारी उच्च शिक्षित हैं। ऐसे युवा यदि सकारत्मक सोच के साथ काम करेंगे तो प्रदेश के विकास में अच्छी भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन युवाओं में प्रदूषण के बारे में चिंता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदना दिखी। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी से 1 मार्च तक धानाचूली दुर्गानगर-अणुली व ककोड़ क्षेत्रों में फलदार पौधों का रोपण कार्य चलेगा। जिसमें अखरोट, आड़ू, सेब के पौधे निःशुल्क भेंट किए जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440