चन्दन रामदास को श्रद्धाजंलि: उनका निधन प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति, उनके द्वारा विकास के लिए दिए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता

खबर शेयर करें

Tribute to Chandan Ramdas: His death is an irreparable loss for the state, his contribution towards development cannot be forgotten

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री स्व0 चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चन्दन रामदास का आकस्मिक निधन क्षेत्रीय जनता की अपूर्णीय क्षति है उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के धनी स्व. चन्दन रामदास ने कांग्रेस पार्टी से अपना राजनैतिक सफर शुरू करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवायें दी तथा विगत एक वर्ष से उत्तराखण्ड सरकार में काबिना मंत्री के रूप में प्रदेश को अपनी सेवायें दे रहे थे। बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर राज्य सरकार में काबिना मंत्री तक उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे। गरीब दलित परिवार में जन्मे स्व. चन्दन रामदास द्वारा सरकार में काबिना मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए दिये गये सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा उनकी सेवायें सदैव याद की जायेंगी। करन माहरा ने कहा कि भगवान स्व0 चन्दन रामदास की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देवें। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी काबिना मंत्री चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि स्व0 चन्दन रामदास से उनके व्यक्तिगत सम्बन्ध थे जिनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है। उन्होंने स्व0 चन्दन रामदास जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट बीजेपी पर जमकर बरसे, कहा-अग्निवीर को चार साल और अपने लिए 15 साल मांग रहे

वहीं दूसरी तरफ उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री स्व0 चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री जोशी ने कहा कि चन्दन रामदास का आकस्मिक निधन प्रदेश की जनता की अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। श्री जोशी ने भगवान से स्व. चन्दन रामदास की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री स्व0 चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन को राज्य की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। शोकसभा में नवप्रभात ने कहा कि स्व. चन्दन रामदास ने कांग्रेस पार्टी से अपना राजनैतिक सफर शुरू करते हुए बागेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर अपनी सेवायें दी तथा वर्तमान में वे राज्य सरकार में काबिना मंत्री के रूप में अपनी सेवायें दे रहे थे उनका असमय आकस्मिक निधन बागेश्वर ही नहीं प्रदेश की जनता की अपूर्णीय क्षति है। हम सब कांग्रेसजन उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में थमा लोकसभा चुनाव का प्रचार, प्रदेश की पांच सीटों पर 55 प्रत्याशियों के बीच होगी जंग

शोक सभा में नवप्रभात के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीषपाल बिष्ट, राजेश चमोली, महेन्द्र सिंह नेगी गुरू, महानगर अध्यक्ष देहरादून डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, परवादून अध्यक्ष मोहित उनियाल शर्मा, काशीपुर मुशर्रफ हुसैन, रूद्रपुर सी.पी. शर्मा, हल्द्वानी गोविन्द सिंह बिष्ट, हरिद्वार अमन गर्ग, ऋषिकेश राकेश सिंह मिया, अनिल नेगी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440