समाचार सच, रुद्रपुर, बाजपुर। उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में ट्रक और कार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में कार सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रधानाचार्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। सूचना पर मृतक शिक्षक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिये जा रहे थे। रास्ते में बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित जीईटी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने उनकी कार एक ट्रक से जबरदस्त टकरा गयी। इस हादसे में शिक्षक गणपत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर दोराहा चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से घायल अतुल अग्रवाल को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये। जहां चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440