समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (STF) की कुमाऊं टीम ने रुद्रपुर में 80 लाख रुपये की हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यूपी से नशे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करने की फिराक में थे।
STF टीम किच्छा क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा में एक संदिग्ध युवक नजर आया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक घबराने लगा, जिसके बाद तलाशी में उसके पास 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान चमन बाबू निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली और मोहम्मद शादाब अंसारी निवासी मुंडिया जागीर, थाना देवरनियां, जिला बरेली के रूप में हुई।
आरोपियों ने बताया कि वे यह नशे की खेप बरेली के शाहबुद्दीन से लाकर किच्छा में सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार हुआ है, वहीं पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440