ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई दो बाइकें, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, उधमसिंह नगर/केलाखेड़ा। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली से दो बाइकें टकरा गई। इस हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरे की बाइक पर सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गये। पति को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रेक्टर में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत कराकर ट्रैक्टर ट्राली को केलाखेड़ा थाने में खड़ा कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   15 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार भजुवानगला निवासी धर्मपाल सिंह अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ बाइक से सत्संग सुनकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में रमपुरा काजी के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइकों में टक्कर मार दी। बाइक के पीछे बैठी महिला ट्रैक्टर के नीचे आ गई। इसका अलावा उसका पति धर्मपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में ही राहगीरों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मपाल सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवाजनों में कोहराम मचा हुआ है। निर्मला देवी देवी की मौत से चार बच्चों के ऊपर मां का साया उठ गया है। निर्मला अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440