समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक रिहायशी इलाके में गुलदार के दो शावकों की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों शावकों की मौत का कारण ठंड और भूख बताया जा रहा है। घटना ने स्थानीय लोगों को भी डरा दिया है, जिन्हें आशंका है कि कहीं गुलदार आसपास न हो।
जानकारी के अनुसार बीते दिन सोमवार को रामपुर रोड पर एक निजी स्कूल के पास खाली प्लॉट में गुलदार के दो शावकों को लोगों ने देखा। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का इंतजार करते हुए शावकों की निगरानी शुरू की। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उनकी मां शावकों के पास नहीं आई। इधर वन विभाग ने शावकों का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें ठंड और भूख को मौत का कारण बताया गया। इसके बाद शावकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी नवीन रौतेला ने बताया कि सोमवार शाम को एक शावक की और मंगलवार सुबह दूसरे शावक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ठंड और भूख के कारण शावकों की मौत हुई है। इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोग डर के साये में हैं। उन्हें आशंका है कि गुलदार इलाके में मौजूद हो सकता है और इस घटना के बाद और अधिक आक्रामक हो सकता है।
वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या वन विभाग को देने की अपील की है। साथ ही, इलाके में गश्त बढ़ाने और गुलदार की मौजूदगी की जांच के लिए टीम तैनात कर दी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440