समाचार सच, देहरादून/डोईवाला। देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में जौलीग्रांट के पास हाईवे पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले दो व्यक्तियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कोटी भानियावाला निवासी 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और अठुरवाला निवासी 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति के रूप में हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440