मध्यप्रदेश से हल्द्वानी आए दो सगे भाइयों ने उठाया खौफनाक कदम – बड़े भाई की मौत, छोटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आए दो सगे भाइयों ने जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दर्दनाक घटना में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।

गुरुवार सुबह बल्यूटी रोड के पास जंगल में दो युवकों को अचेत पड़ा देख मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों ने 22 वर्षीय शिवेश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका 20 वर्षीय छोटा भाई बृजेश मिश्रा का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड की बेटी ने लहराया राष्ट्रीय मंच पर परचम- चमोली की अनीशा बनीं ‘रेड रन मैराथन 3.0’ की नेशनल चैंपियन

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों भाई चार दिन पहले बिना किसी को बताए हल्द्वानी पहुंचे थे। दोनों ने जंगल में कीटनाशक सल्फास का सेवन किया। जब तक मदद पहुंची, तब तक शिवेश की हालत बेहद बिगड़ चुकी थी। छोटा भाई बृजेश उस वक्त कुछ होश में था और स्वयं एंबुलेंस तक पैदल चला गया।

थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों भाई रीवा जिले के ग्राम मणिकवार के रहने वाले हैं। प्राथमिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव की बात सामने आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब छह माह पहले ही इनके माता-पिता- मनोज मिश्रा और ममता मिश्रा ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें -   हिमालयी लोकवृत्त में गूंजा उत्तराखंड की भाषाओं का स्वर, यूओयू में शुरू हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी, भाषाविदों ने दिए सारगर्भित विचार

पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों भाई 872 किलोमीटर दूर हल्द्वानी क्यों आए। क्या वे रोजगार की तलाश में थे या मानसिक तनाव से भागना चाहते थे?

परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे रीवा से हल्द्वानी रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। जहां पहले माता-पिता ने अपनी जान दी, वहीं अब बेटे भी उसी राह पर चल पड़े। गांव में मातम पसरा है और हर कोई यही सवाल पूछ रहा है। आखिर ऐसी कौन-सी मजबूरी थी जिसने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं?

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440