सूमो में लादकर ले जा रहे शराब का जखीरा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सूमो में लादकर ले जाए जा रहे शराब का जखीरा पुलिस ने पकड़ा है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से एक टीम गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दी कि केएमओयू स्टेशन से एक सूमो वाहन में शराब की खेप ले जाई जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इस बीच रेलवे स्टेशन रोड के पास टाटा सूमो संख्या यूके 04एफ-2125 को रूकने का इशारा किया गया तो चालक ने वाहन विपरित दिशा में मोड़ दिया। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने बल प्रयोग कर वाहन को रोक लिया। तलाशी में पुलिस को वाहन से अलग-अलग ब्रांड की 31 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसमें कीमती ब्रांडेड शराब भी शामिल है। इस पर वाहन सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम संतोष कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद हाल निवासी स्वास्थ इन्कलेव थाना ट्रान्जिट कैम्प ऊधम सिंह नगर व मूल पता ग्राम चौडेरा पोस्ट याकूब गंज बहेड़ी व सोनू पुत्र सईद अहमद हाल निवासी मॉडल कॉलौनी रूद्रपुर व मूल पता गोगोही थाना खजुरिया बिलासपुर बताये। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह उक्त शराब किच्छा स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेकेदार सरदार जी की है। जिसे ढोने के ऐवज में उन्हें 50 रूपये प्रति पेटी व तेल का खर्च दिया जाता है। पकड़े गये तस्कर वाहन के कागजात भी पुलिस को नहीं दिखा पाये हैं। बरामद शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। जबकि तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई मनोज पाण्डे, कांस्टेबल मोहम्मद अतहर व अशोक शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440