समाचार सच, ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन स्थित नीम बीच पर गंगा में नहाने के दौरान यूआईटी कॉलेज के छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हालांकि, गंगा से बेहोशी की हालत में निकाले गए छात्र को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान आदित्य कुमार (निवासी मधुबनी, बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में देहरादून के यूआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और नहाने के लिए तपोवन के नीम बीच गया। नहाने के दौरान आदित्य का पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा की गहराई में डूब गया। दोस्तों ने जब उसे डूबते देखा, तो घबराकर उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। डीप डाइवर मातवर सिंह ने गंगा में गहराई तक जाकर आदित्य को बाहर निकाला। उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदित्य की मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। इसके साथ ही, यूआईटी कॉलेज प्रबंधन को भी सूचित किया गया है। इस हादसे से मृतक के दोस्तों और कॉलेज में शोक की लहर है।
तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने कहा कि गंगा में नहाने के दौरान सावधानी बेहद जरूरी है। नीम बीच जैसे इलाकों में पानी का प्रवाह तेज होने के कारण फिसलने और डूबने का खतरा बना रहता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि गंगा किनारे जाते समय सतर्क रहें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440