समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां लमगड़ा ब्लॉक में किशोरी के साथ अधेड़ ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि 12 जून को उसकी नाबालिग बेटी घर से गई थी लेकिन लौटकर नहीं आई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सीओ सिटी विमल प्रसाद और लमगड़ा के थानाध्यक्ष राहुल राठी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने दबिश देकर नाबालिग को आनंद सिंह निवासी लमगड़ा के पास से बरामद किया। नाबालिग के मेडिकल में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो समेत आईपीसी की धारा 363/366 ए व 376(3) में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440