पुलिस कर्मियों के ग्रेड वेतन को लेकर यूकेडी महामंत्री ने दिया धरना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस कर्मियों को 46 सौ रूपए ग्रेड वेतन देने की मांग को लेकर यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल नें अपने आवास पर धरना दिया। कहा कि कोरोना काल में प्रथम पंक्ति में रहकर सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के साथ सरकार का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। यूकेडी नेता ने कहा कि 16 मई को उन्होंने खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी भेजकर पुलिस कर्मियों को 46 सौ ग्रेड पे देने की मांग की थी। अब धामी उत्तराखंड के सीएम बन चुके हैं। ऐसे में उन्हें याद दिलाने के लिए धरना दिया जा रहा है ताकि पुलिस कर्मियों को उनका वाजिब हक मिल सके। हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर बुधवार को धरना देते हुए उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री उनियाल ने कहा कि 2001-2002 और उसके बाद भर्ती पुलिस कर्मियों को 20 वर्ष पूरे होने के उपरांत भी प्रदेश सरकार द्वारा 4600 ग्रेड पे के स्थान पर 2800 ग्रेड पे दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार को पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द 4600 ग्रेड दिए जाने के साथ-साथ भविष्य में रिटायर होंने वाले पुलिस कर्मियों को पेंशन और सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देने की व्यवस्था करनी चाहिए। कोरोना काल में अपने घर से दूर आम जनता की सेवा कर रहे पुलिसकर्मियों को उचित सम्मान न मिलना उनके साथ नाइंसाफी है और पूरी तरह से अनुचित है जिसका वह और उनकी पार्टी उक्रांद पूर्ण रूप से विरोध करती है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस कर्मियों की मांग पूरी नहीं कर ली जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440