रामनगर की एक महिला ने राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप, जाने क्या है मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। यहां एक महिला द्वारा राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगायें हैं। जिसमें महिला द्वारा रामनगर कोतवाल अबुल कलाम के माध्यम से डीजीपी उत्तराखंड को ज्ञापन भेज कर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन में पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति और परिजनों से पारिवारिक विवाद हुआ था। जिसको वह और उनका पति महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी के पास गये थे। जहां उन्होंने 13 हजार रूपये लेकर दोनों पक्षों का स्टाम्प पर तलाक करवा दिया। साथ ही महिला से कहा कि अब कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन इसके बावजूद कुछ दिनों बाद महिला को न्यायालय से कानूनी नोटिस भेजा गया।
ज्ञापन में महिला बताया है कि समझौते के समय स्टांप पर यह लिखवाया गया कि महिला लिव-इन में रह रही थी, जबकि उनकी शादी रामनगर स्थित गुलरसिद्ध मंदिर में कई लोगों की मौजूदगी में हुई थी। महिला द्वारा उक्त प्रकरण कानूनविदों को बताया तो उनका कहना था कि तलाक करवाने का अधिकार न्यायालय अधीन है, स्टांप पर कोई तलाक वैध नहीं है। इसपर महिला ने अपने को ठगा महसूस जान इस मामले का शिकायत पत्र कोतवाल अबुल कलाम के माध्यम से डीजीपी उत्तराखंड, महिला आयोग, महिला कल्याण, एसएसपी नैनीताल को भेजा है। इधर कोतवाल अबुल कलाम ने बताया है कि उन्हें इस मामले में एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच महिला हैल्पलाइन के माध्यम से करवायी जायेगी।

यह भी पढ़ें -   ‘नशा नहीं, रोजगार दो’ अभियानः युवा कांग्रेस का सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

मुझे साजिश के तहत कर रहे है बदनाम : लोहनी
रामनगर।
महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्षा अमिता लोहनी ने इस मामले पर हमारे संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि आरोपी महिला शांति शर्मा पत्नी हर्ष शर्मा के द्वारा उनको साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। उनका कहना है कि उक्त महिला झूठ बोल रही है जबकि समझौते के समय वकील भी मौजूद थे। उन बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे है। जिसके खिलाफ वह कानून कार्रवाई करेंगी।

यह भी पढ़ें -   जिलाधिकारी ने जमरानी बांध परियोजना स्थल का निरीक्षण किया, प्रभावितों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश
कुलदीप अग्रवाल, प्रभारी रामनगर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440