
समाचार सच, हल्द्वानी। नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अभ्युदय भारत 3 सितम्बर को रन फॉर नेशन का आयोजन करने जा रहा है। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवा और स्कूलों के छात्र-छात्राऐं हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक एवं अभ्युदय भारत के संयोजक मिथुन जायसवाल ने बताया कि मैराथन चार वर्गों में होगी।
जायसवाल ने बताया कि पुरुष एवं महिला ओपन 11 किलोमीटर की दौड़ में 18 से 60 वर्ष के आयु वाले प्रतिभाग करेंगे। जबकि जूनियर 2 किलोमीटर में 10 से 14 वर्ष, सीनियर वर्ग 5 किलोमीटर में 14 से 18 वर्ष है। इसके साथ रन फॉर फन वर्ग में 1 किलोमीटर में 18 प्लस के लोग प्रतिभाग करेंगे। सभी चार वर्गों की प्रतियोगिता एमबीपीजी कॉलेज से शुरू होकर पुनः एमबीपीजी कॉलेज में समाप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कुमाऊं आईजी डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें तथा विशिष्टि अतिथि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट होंग
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिये पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक खिलाड़ी 30 अगस्त तक अपना पंजीकरण कालाढूंगी चौराहा स्थित सैनिक काम्पलेक्स हर्षित कम्प्यूटर्स में करवा सकते हैं। पंजीकरण करवाने के लिये प्रतिभागियों को अपना जन्म प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ लाना जरूरी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440