सीएम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सभी जनपदों में कुमविनि होगी कार्यदायी संस्था

खबर शेयर करें

मण्डलायुक्त ने जिला यूएस नगर, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में दिये जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने मौजूद जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री रौतेला ने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन के अन्तर्गत अपने जनपदों में कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम को कार्यदायी संस्था बनाया जाये और इस इसके माध्यम से प्रोजेक्ट शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें।

Ad Ad

समीक्षा में जिलाधिकारी बागेश्वर रंजना राजगुरू ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टीनेशन योजना के अन्तर्गत जोलकाण्डे क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जहॉ से हिमालय का विहंग दृश्य दिखाई देता है, वहॉ पर व्यू प्वाइंट, हॉट्स के साथ ही एडवेंचर गतिविधियॉ विकसित की जायेगी, जिस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के माध्यम से सर्वे कराकर डीपीआर शीघ्र शासन को भेजी जाये।

जिलाधिकारी चम्पावत एसएन पाण्डे ने बताया कि चम्पावत में पूर्णागिरी-बाराही क्षेत्र में विवेकानन्द व कार्बेट ट्रेल के साथ ही श्यामलाताल, टी गार्डन को विकसित किया जाएगा। जिस पर आयुक्त ने कहा कि प्रथम चरण में श्यामलाताल के साथ ही टी-टूरिज्म विकसित करने की डीपीआर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टी गार्डन में टी-टूरिज़्म विकसित करने हेतु व्यू प्वाइंट, कैफे, पाथ आदि बनाये जाये।

मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि उधम सिंह नगर में इस योजना के अन्तर्गत हरिपुरा बौर जलाशय में वाटर स्पोर्टस गतिविधियों हेतु विकसित की जायेंगी जबकि गौ विषाण टीला (द्रोणासागर) को विकसित किया जायेगा। श्री रौतेला ने समीक्षा के दौरान बागेश्वर में गरूड़ गंगा पुर्नजीवितीकरण, चम्पावत गौड़ी नदी पुर्नजीवितीकरण कार्य सर्वे कराकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पिरूल से विद्युत उत्पादन के प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ मिलकर जिन क्षेत्रों में पिरूल से विद्युत उत्पादन प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनका निरीक्षण करें तथा फीडबैक लेकर अपने जनपदों में भी ऐसे प्रोजेक्ट लगाने के इच्छुक उद्यमियों को प्रोत्साहित करने निर्देश दिए।

आयुक्त ने जनपद में बड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि चम्पावत ऑल वेदर सड़क स्वाला, बेलखेत, भारतोली में सड़क कटिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही चल्थी में निर्माणाधीन पुल की धीमी गति में भी तेजी लाने को कहा। जिलाधिकारी चम्पावत ने बताया कि चम्पावत नर्सिंग कॉलेज की लागत 11 करोड़ 55 लाख के सापेक्ष 7 करोड़ 95 लाख की धनराशि प्राप्त हो चुकी है तथा कार्य प्रगति पर है। मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर ने बताया कि रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 18 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है, बाजपुर एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलांयास करा लिया गया है तथा सितारगंज बस स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।

आयुक्त ने आईआईएम काशीपुर सड़क मरम्मत कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजपुर दौराहा से दड़ियाल (यूपी) को जाने वाली सड़क पर संकरी पुलिया होने से आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है,इस लिए उसका चौड़ीकरण किया जाना अत्यावश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रिपोर्ट देने के निर्देश दिए ताकि उनकी रिपार्ट यूपी सरकार को भेजकर पुलिया का चौड़ीकरण कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पिथोरागढ़ वन्दना सिंह, उधम सिंह नगर मयूर दीक्षित, चम्पावत टीएस मर्ताेलिया, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शैलजा भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर आरसी आर्य, चम्पावत आरसी पुरोहित, साहसिक पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियंता एएस अंसारी, पीके दीक्षित, एनएस टोलिया आदि उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440