हल्द्वानी के लालडांट में मिले अज्ञात शव मामले का खुलासा : मकान में चोरी करते पकड़ा गया था चोर, अधिक पिटाई होने की वजह हो गयी मौत, हत्यारोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Unidentified dead body found in Haldwani’s Laldant case disclosed:

समाचार सच, हल्द्वानी। रविवार को लालडांट मार्ग स्थित नैनीताल बैंक के सामने खाली पड़े प्लाट में मिले अज्ञात शव मामले का मुखानी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार को तड़के करीब 4 बजे एक चोर चोरी करने क्षेत्र के एक मकान में घुस गया था, लेकिन पकड़े जाने के बाद मकान के किरायेदार ने उसकी जमकर धुनाई लगा दी। जिससे उक्त चोर गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में वह खाली प्लाट में लेट गया। अधिक चोटिल होने की वजह से बाद में चोर ने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस हत्या के मामले में पुलिस ने किरायेदार को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि बीते 29 जनवरी को मुखानी थाना पुलिस को एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि लालडांट मार्ग स्थित आकाश एनक्लेव के सामने खाली पड़े प्लाट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अपने अधीनस्थों को गहनता एवं बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करने एवं तत्काल टीम गठित करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उसके बाद घटना जानकारी को एसपी सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह, मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोरा तथा थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत, उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचने के बाद अपनी अपनी गहनता से जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
मामले के खुलासे के लिए टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला गये। दुकानदारों घटना-स्थल के आस-पास मौजूद लोगों के बयान तथा मुखबिर की सूचना एवं विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज का भली-भांति अवलोकन किया गया। जिनकी मदद से 8 घण्टे के अन्दर ही घटना का खुलासा करते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने वाले 19 वर्षीय अभियुक्त दिनेश मौर्य पुत्र महिपाल मौर्य निवासी सीबीगंज जिला बरेली बरेली, उ0प्र0 हाल निवासी प्रतापपुरम कालोनी, लालडांट रोड मुखानी को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाने पर जताई नाराजगी, रामनगर में पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि यह अज्ञात व्यक्ति मेरे कमरे में चोरी करने की नियत से सुबह करीब 4ः45 बजे कमरे का ताला तोड़ कर दाखिल हो रहा था जिसको मेरे मकान मालिक ने मौके पर ही पकड़ लिया और मैंने आवेश में आकर उसके साथ जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद यह व्यक्ति यहां से जाकर आकाश एनक्लेव के सामने खाली प्लॉट में लेट गया था, ज्यादा चोट लगने के कारण प्लॉट में संभवतः ठंड लगने से इसकी मृत्यु हो गयी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। इधर मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया है कि मृतक की शिनाख्त हेतु समाचार पत्रों, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम-मुखानी थानाध्यक्ष् रमेश सिंह बोहरा, कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, मुखानी उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, सिपाही इसरार नबी, रणवीर सिंह, एहसान अली, धीरज सुगणा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440