उत्तराखण्ड में बोल्डर की चपेट में आया यूटिलिटी वाहन, तीन की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। इस दौरान एक यूटिलिटी वाहन बोल्डर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली की कोटी रोड (तुनिया के समीप) थाना कालसी पर एक वाहन सख्या यूके 07 सीए-व्397 यूटिलिटी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।

यह भी पढ़ें -   कार लेने के बाद भी ससुराल पक्ष कर रहा था उत्पीड़न, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर

घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सा के लिये विकासनगर भेजा गया। पुलिस के अनुसार वाहन में कुल 6 व्यक्ति सवार थे। वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के दौरान 03 व्यक्तियों कल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली तहसील कालसी उम्र 60 वर्ष, राधा देवी पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी 35 वर्ष व किशन सिंह पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 50 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई तथा 03 व्यक्ति चालक गजेंद्र सिंह पुत्र कृपाराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 45 वर्ष, मुकेश पुत्र माधवराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी उम्र 45 वर्ष व संतराम चौहान पुत्र सुनो सिंह निवासी कोटा डीमऊ थाना कालसी 60 वर्ष घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी विकासनगर भिजवा दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440