उत्पन्ना एकादशी 2024: किस राशि के जातक क्या करें? यहां जानें हर उपाय

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। पंचांग के मुताबिक 26 नवंबर 2024 को उत्तपन्ना एकादशी हैै। इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मनवांछित फल देते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अगर कोई पहली बार एकादशी का व्रत करना चाहता है तो इस तिथि से प्रारंभ कर सकता है।

सभी दुखों से छुटकारा पाने के लिए इंसान एकादशी का व्रत रखता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। तो आईए जानते हैं कि किस राशि के जातक को किस तरह के उपाय करने चाहिए और किस तरह के मंत्रों का जाप करनी चाहिए।

राशि के मुताबिक उपाय
मेष राशि के जातक को एकादशी के दिन विष्णु जी को लाल रंग के मिष्ठान का भोग लगाएं. इसके अलावा गरीबों के बीच मसूर दाल का दान करें। ऐसा इसलिए कि मेष राशि के जातक का स्वामी मंगल होता है। इस कारण लाल सीजों का दान करें।

वृषभ राशि के जातक एकादशी के मौके पर दूध, दही, चावल और शक्कर का दान जरुरतमंदों के बीच कर सकते हैं। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और घर में सुख शांति बनी रहती है।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

मिथुन राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के दिन हरी सब्जियों का दान करें। क्योंकि मिथुन का स्वामी बुध होता है और बुध का संबंध हरे रंग से होता है। ऐसे में अगर आप उत्तपन्ना एकादशी के दिन हरी सब्जियों का दान करते हैं तो भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

कर्क राशि के जातक उत्तपन्ना एकादशी के दिन सफेद रंग के वस्त्रों का दान करें। इसके अलावा इस दिन सफेद रंग की मिठाई भी दान कर सकते हैं। कर्क राशि के जातक दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. ऐसा करने से आपके बिगड़े हुए काम पूरे हो जाते हैं।

सिंह राशि के जातकों को गेहूं, गुड़ और मूंगफली दान करनी चाहिए। इसके अलावा विष्णु जी की पूजा करते वक्त ऊँ श्री लोकनाथाय नमः मंत्र का जाप करें।

कन्या राशि वाले भगवान विष्णु जी की पूजा करते वक्त ऊँ श्री धनुर्धराय नमः मंत्र को जपें. इस दिन कन्या राशि के जातक श्रृंगार की चीजों का दान दें। हालांकि ध्यान रखें कि श्रृंगार की चीजें हरे रंग की हो।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

तुला राशि के लोग उत्पन्ना एकादशी पर ऊँ श्री धनंजाय नमः मंत्र का जाप कर श्रीहरि की पूजा करें और दूध या दही का दान करें।

वृश्चिक राशि के जातक इस दिन ऊँ अः अनिरुद्धाय नमः मंत्र की एक माला का जाप करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं.

धनु राशि के जातक ऊँ अं प्रद्युम्नाय नमः मंत्र का जाप करें। धनु राशि के जातक इस दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के फल-फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से रुके हुए काम में तेजी आएगी।

मकर राशि वाले ऊँ श्री श्रीहरये नमः मंत्र जपें. ऐसा करने से श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी भी कष्टों को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए पक्षियों को दाना डालें।

कुंभ राशि के जातक उत्पन्ना एकादशी के मौके पर गरीबों के बीच गर्म कपड़ा बांटे। इस दिन कुंभ राशि के जातक ऊँ श्री गोविन्दाय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से श्रीहरि प्रसन्न होते हैं।

मीन राशि के जातक उत्तपन्ना एकादशी के दिन पीले रंग की चीजों का दान जरुरतमंदों के बीच करें। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में पीले रंग के फल-फूल अर्पित करें।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440