उत्तराखंड फिर दहला सड़क हादसे से टिहरी में बस पलटी, 2 की मौत कई घायल, चीख-पुकार से गूंजा हाईवे

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी। उत्तराखंड की सड़कों पर हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। बुधवार को टिहरी जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-चंबा पर नगणी के पास यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। देखते ही देखते मौके पर चीख पुकार मच गई और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त एम्बुलेंस और बचाव दल भी मौके पर भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   १६ सितम्बर २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि बस के पलटते ही यात्री खून से लथपथ सड़क पर तड़पने लगे। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें -   देहरादून में मचा हाहाकार, टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में तबाही, देखे वीडियो...

हादसे की वजह का अभी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर राज्य की सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440