समाचार सच, कोटद्वार। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात कोटद्वार के सतपुली-दुधारखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से पीआरडी जवान मनवर सिंह और जसवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दुर्घटना रिखणीखाल तहसीलदार के वाहन में हुई। बताया गया कि वाहन चालक सतपाल उर्फ कोमल, जो कोटद्वार के खूनीबढ़ क्षेत्र के निवासी हैं, दुधारखाल से कोटद्वार की ओर जा रहे थे। उनके साथ पीआरडी जवान मनवर सिंह और जसवीर सिंह भी सवार थे। जब वाहन ग्राम सिरवाना के पास पहुंचा, तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसा रात को हुआ, लेकिन इसकी जानकारी सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक सतपाल को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार रेफर किया गया।
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि दुर्घटना का कारण सड़क का ब्लाइंड मोड़ और उसकी संकरी चौड़ाई हो सकता है। इसके अलावा, बारिश के बाद गहरे कोहरे ने भी दृश्यता को प्रभावित किया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440