उत्तराखण्डः रिश्वतखोर फॉरेस्ट गार्ड रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की दबंग कार्रवाई से मचा हड़कंप!

खबर शेयर करें

समाचार सच, चम्पावत/हल्द्वानी। वन विभाग में चल रही रिश्वतखोरी की गंध आखिरकार विजिलेंस टीम तक पहुंच ही गई! सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फॉरेस्ट गार्डों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी और भुवन चन्द्र भट्ट को 20,000 की घूस लेते हुए मस्टा वन बेरियर, ग्राम चौकी, जनपद चम्पावत से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें -   फेस्टिव सीजन में आप पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत पा सकते हैं और अपने पेट को दुरुस्त रख सकते हैं

सूत्रों की मानें तो दोनों कर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप बिछाया। तय रणनीति के तहत जैसे ही दोनों ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, विजिलेंस टीम ने दबिश देकर उन्हें मौके पर ही रंगे हाथ धर दबोचा।

स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में मचे भ्रष्टाचार पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। वहीं, विजिलेंस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है। कहा जा रहा है कि टीम अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस घूसखोरी के पीछे बड़ा नेटवर्क तो नहीं छिपा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440