उत्तराखण्डः जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी लापता

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के लापता होने की खबर सामने आई है। राजस्व उप निरीक्षक चंद सिंह बुटोला ने उनकी गुमशुदगी की तहरीर गोपेश्वर थाने में दर्ज करवाई है।

Ad Ad

सूत्रों के अनुसार, दुर्गेश्वर त्रिपाठी 31 मार्च की सुबह 10 बजे से संपर्क से बाहर हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है और उनका मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वह अपने आवास और कार्यालय दोनों जगहों से नदारद हैं।

यह भी पढ़ें -   सोमवार को जन्मे लोग होते हैं खास! जानिए इनके स्वभाव और जीवन से जुड़ी रोचक बातें

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें त्रिपाठी समेत दो अन्य कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए वेतन कटौती और अन्य दंडात्मक आदेश जारी किए थे।

यह भी पढ़ें -   "पढ़ाई मेरी पूजा थी" – उत्तराखंड टॉपर अनुष्का राणा की सफलता के पीछे की कहानी, पिता ने किया खुलासा

अब, इसी घटनाक्रम के दो दिन बाद जिला आबकारी अधिकारी के लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द से जल्द उनके बारे में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440