उत्तराखंडः 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा, डीजीपी दीपम सेठ को सुपर स्केल प्रमोशन, गृह सचिव ने जारी किए आदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर उनकी कड़ी मेहनत को सराहा है। इसमें डीजीपी दीपम सेठ को सुपर स्केल (17वें स्केल) में प्रमोशन देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही, आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक (16वें स्केल) में पदोन्नति दी गई है।

प्रमुख पदोन्नति प्राप्त अधिकारी
गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेशों के तहत, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जन्मेजय प्रभाकर, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, और डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियमित पदोन्नति दी गई है।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2025 - कब है, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और शिव कृपा पाने के उपाय

प्रोफार्मा और चयनमान वेतनमान प्रमोशन
प्रोफार्मा प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में सदानंद दाते और सुनील कुमार मीणा का नाम शामिल है। वहीं, चयनमान वेतनमान प्रमोशन के तहत प्रह्लाद सिंह मीणा, प्रीति प्रियदर्शनी, और यशवंत सिंह को प्रमोशन प्रदान किया गया है।

डीपीसी और एक्स-कैडर पद सृजन
इन पदोन्नतियों के लिए पहले डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई थी। इसके बाद, एक्स-कैडर पदों की सृजन कर इन 12 अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग सब्जी विक्रेता, मौत

योगेंद्र सिंह रावत ने दी शुभकामनाएं
आईजी कुमायूं रेंज, डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा और कमांडेंट 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, प्रीति प्रियदर्शनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन पर बधाई दी। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों को कंधे पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर सम्मानित किया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440