समाचार सच, देहरादून/प्रयागराज। उत्तराखंड सरकार ने महाकुंभ में पहुंचे राज्य के श्रद्धालुओं की सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यदि किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो वे 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं।


उत्तराखंड सरकार का कहना है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस पर कॉल करके श्रद्धालु रास्ते की जानकारी, खोए-बिछड़ों की तलाश, स्वास्थ्य संबंधी सहायता और अन्य किसी भी आपात स्थिति में मदद प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार की अपीलः
-श्रद्धालु किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन पर कॉल करें।
-सुरक्षा व सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
-किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुंभ यात्रा की अपील की है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440