समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, दो अन्य लोग भी इस दुर्घटना में घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दर्दनाक घटना 12 मार्च को रात करीब 8ः25 बजे राजपुर थाना क्षेत्र स्थित साईं मंदिर के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने अचानक बेकाबू होकर पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। इस दौरान सड़क किनारे स्कूटी पर खड़े दो अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। देहरादून एसएसपी अजय सिंह और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। राजपुर थाना प्रभारी पी.डी. भट्ट ने बताया कि पुलिस फरार कार और ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार की सटीक पहचान हो सके। जिले के सभी बॉर्डर सील कर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज कार हो सकती है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार की गति अत्यधिक तेज थी और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज जारी है।
एसएसपी अजय सिंह का घटना पर कहना है कि साईं मंदिर रोड पर हुए हादसे की जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मर्सिडीज हो सकती है। चार लोगों की मौत हो चुकी है और दो घायल हैं। कार और उसके चालक की तलाश में पुलिस की सभी टीमें जुटी हुई हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440