समाचार सच, पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के तलसारी गांव में 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह ने कार के अंदर खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना से पहले उसने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उसने बीजेपी से जुड़े हिमांशु चमोली पर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। यह रकम जमीन के सौदे से जुड़ी बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र सिंह (पुत्र सतीश चंद्र) ने मंगलवार सुबह अपने वाहन में सिंगल बोर बंदूक से आत्महत्या की। पुलिस को मौके से हथियार और खोखा बरामद हुआ। वीडियो में जितेंद्र रोते हुए कह रहा है, मेरी मौत का जिम्मेदार हिमांशु चमोली है। उसने जमीन के नाम पर मुझसे 35 लाख रुपये लिए और अब समाधान नहीं कर रहा। मैं बहुत परेशान हूं।
जितेंद्र देहरादून में पत्नी और परिवार के साथ रहता था और चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र मिलनसार था, लेकिन काफी समय से आर्थिक और मानसिक दबाव झेल रहा था। उसकी मौत से गांव में शोक और आक्रोश दोनों है।
पुलिस ने सुसाइड वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के मुताबिक, वीडियो में नामजद आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में अन्य वित्तीय लेनदेन की भी छानबीन की जा रही है।
घटना के बाद बीजेपी ने भी तुरंत एक्शन लिया है। पार्टी ने हिमांशु चमोली को युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद से हटा दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसकी जानकारी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने पत्र जारी कर दी है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440