समाचार सच, उत्तरकाशी। जिले के बड़कोट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला को पुलिस ने गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है। उन पर प्रवीण रावत नामक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है।
घटना 25 फरवरी की शाम की है, जब विनोद डोभाल और अंकित रमोला ने प्रवीण रावत की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई, जो जल्द ही तीखी नोकझोंक में बदल गई। प्रवीण रावत का आरोप है कि विवाद के दौरान डोभाल और उनके साथी ने उन्हें गंभीर धमकियां दीं।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार को दोनों आरोपियों को पुरोला स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि विनोद डोभाल हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतकर अध्यक्ष बने थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत को हराया था। उनका परिवार उत्तराखंड की राजनीति में प्रभावशाली माना जाता है। उनके भाई संजय डोभाल यमुनोत्री विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं, जबकि उनकी बहन नीलम बिजल्वाण मुनीकी रेती नगर पालिका की अध्यक्ष हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440