उत्तराखण्डः गौशाला में आग लगने से पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। जिले के भटवाड़ी विकासखंड स्थित सारी गांव में एक गौशाला में अचानक आग लगने से पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गौशाला में बंधे दो बैल, दो गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो चुकी थी। गौशाला स्वामी कीरत सिंह ने इस हादसे को अपने लिए बड़ी क्षति बताया है।

सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों के अनुसार, यह हादसा सर्दी से बचाव के लिए जल रही आग की चिंगारी से हुआ। फिलहाल प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440