उत्तराखण्डः दो दिन से लापता सिंचाई विभाग के कर्मचारी की लाश मिली, मौत पर सवाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। दो दिन से लापता सिंचाई विभाग के कर्मचारी अर्जुन (30) का शव कार्यालय की सीढ़ियों में लटका मिला। शनिवार को जब अन्य कर्मचारी दफ्तर पहुंचे, तो उन्होंने शव देखकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

अर्जुन सिंचाई परिकल्प संस्थान रुड़की में चौकीदार था और बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक उसकी ड्यूटी थी, लेकिन ड्यूटी पूरी होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अर्जुन को शराब और जुए की लत थी, जिससे वह कर्ज में डूबा हुआ था। हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि कार्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा भी खराब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440