समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हंगामा हो गया। लक्तर-बलावती मार्ग पर उस समय तनाव फैल गया जब सहारनपुर से नजीबाबाद जा रही एक पिकअप ने मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। इस खुलासे से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। देखते ही देखते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर जाम लग गया और नारेबाजी तेज हो गई।
इसी दौरान हालात तब बिगड़ गए जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिकअप में आग लगा दी। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आगजनी करने वाले युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। हालात काबू से बाहर होते देख अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा।
घटना की जानकारी पाकर खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए खुद भी धरने पर बैठ गए। विधायक के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद धीरे-धीरे मामला शांत हुआ और जाम हटाया गया।
पुलिस ने वाहन सवार तीन में से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक अभी फरार है। बरामद मांस के संपल्यू जांच के लिए भेजे गए हैं। वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440