समाचार सच, हल्द्वानी। एक बार फिर महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। इस बार निशाने पर है घर-घर की ज़रूरत- दूध और दूध से बने उत्पाद! उत्तराखंड की आंचल डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं। अब हर एक घूंट दूध के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे।


नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने जानकारी दी कि दूध और उससे जुड़ी चीज़ों की कीमतों में 2 प्रतिशत से 6 प्रतिशत तक इजाफा किया गया है, जो 4 मई से लागू हो जाएगा।
नए रेट कुछ इस तरह हैंः
-स्टैंडर्ड दूधः अब 58 रुपए की जगह 60 रुपए प्रति लीटर
-फुल क्रीम दूधः 66 रुपए से बढ़कर 68 रुपए प्रति लीटर
-गाय का दूधः 56 रुपए की जगह 58 रुपए प्रति लीटर
-देसी घी (1 किलो): अब 630 रुपए (20 की बढ़ोतरी)
-मक्खन (500 ग्राम): 270 रुपए से बढ़कर 285 रुपए
-क्रीम (1 किलो): 500 रुपए से 530 रुपए
-खोया (1 किलो): 400 रुपए से बढ़कर 410 रुपए
इधर बढ़ती कीमतों पर लोगों में नाराजगी है, क्योंकि पहले ही रोजमर्रा के सामान महंगे होते जा रहे हैं। अब देखना ये है कि आम लोगों की थाली में दूध और घी की जगह कहीं खालीपन तो नहीं आने वाला?




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440