समाचार सच, लक्सर। होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों की बोलेरो पिकअप पलट गई, जिसमें 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा थाना पथरी के फेरुपुर चौकी अंतर्गत रानीमाजरा गांव के पास हुआ, जिससे गांव में मातम छा गया।


बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने रिश्तेदारों और परिजनों के साथ होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान 11 वर्षीय देव पुत्र सचिन से हुई है, जबकि सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश तथा रविंद्र का 13 वर्षीय बेटा सोनू उर्फ आशीष घायल हुए हैं।
ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पिकअप को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक अपनी टीम के साथ पहुंचे और 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल भूमेश और एक अन्य को हायर सेंटर रेफर कर दिया। देव की मौत से गांव में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440