समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में ठंड ने एक बार फिर अपना तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों तक सर्दी लोगों को कंपकंपा रही है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
सुबह-शाम मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है, जबकि पहाड़ों में पाला गिरने से फिसलन और हादसों का खतरा बना हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट ले सकता है। सीमांत जिलों पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। यदि यह पूर्वानुमान सही रहा तो तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है, जिसका असर मैदानी जिलों तक महसूस किया जाएगा। पहाड़ों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं।
पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के कई हिल स्टेशन सफेद चादर में लिपट गए हैं। चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। सैलानी बर्फबारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं और प्राकृतिक नजारों से अभिभूत नजर आ रहे हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही ठंड फिर से जोर पकड़ लेती है।
इधर, केदारनाथ धाम पूरी तरह बर्फ की मोटी परत से ढका हुआ है। धाम क्षेत्र में कई फीट तक बर्फ जम चुकी है और तापमान लगातार गिरता जा रहा है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (प्ज्ठच्) और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान कठिन मौसम के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। तेज बर्फीली हवाओं के बीच जवान मंदिर परिसर और आसपास के संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी और गश्त कर रहे हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



