समाचार सच, देहरादून। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी स्टेट्स स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग (5वां संस्करण) में उत्तराखंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ‘लीडर’ के रूप में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड सरकार की स्टार्टअप नीति, नवाचार को बढ़ावा देने, उद्यमिता विकसित करने, निवेश आकर्षित करने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में बेहद सफल रही है। आज उत्तराखंड का स्टार्टअप इकोसिस्टम देश के लिए एक मॉडल बनकर उभर रहा है।
इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सम्मान पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। हमारी सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। राज्य के युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर उन्हें सहयोग दे रही है। यह सफलता प्रदेश के सभी उद्यमियों, स्टार्टअप्स और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्टार्टअप नीति के तहत ऋण, सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के माध्यम से हजारों युवाओं ने अपना स्वरोजगार शुरू किया है। सरकार की सहायता से कई युवाओं ने अपने गांवों में ही स्टार्टअप स्थापित कर न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है, जिससे पलायन पर भी रोक लगी है।
सरकार की इन पहलों की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं और ऐसे युवाओं का मनोबल बढ़ाया है। उत्तराखंड की यह उपलब्धि दर्शाती है कि सही नीति और मजबूत इच्छाशक्ति से पहाड़ी राज्य भी स्टार्टअप हब बन सकता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



