वास्तु टिप्स: किस रंग का पर्स रखें ताकि पैसा खूब टिके, जानिए हर रंग के लाभ

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। वास्तु के अनुसार ही पर्स, बटुआ या वॉलेट रखने की सलाह दी जाती है। इसमें रंगों का बहुत महत्व माना गया है। अक्सर लोग काले रंग का पर्स रखते हैं लेकिन यह रखना चाहिए या नहीं यह भी समझना जरूरी है। आओ जानते हैं कि किस रंग का पर्स रखें ताकि पैसा खूब टिके, जानिए हर रंग के लाभ।

  1. मेष, सिंह और धनु राशि वाले अपना पर्स लाल या नारंगी रंग का रखें तो लाभ होगा।
  2. वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों को भूरे रंग का पर्स तथा मटमैले रंग का पर्स बहुत फायदा पहुंचाएगा।
  3. मिथुन, तुला और कुंभ राशि वाले यदि नीले रंग व सफेद रंग का प्रयोग करते हैं तो मानसिक स्थिति के साथ-साथ धन के आगमन के रास्ते भी खुलेंगे।
  4. कर्क, वृश्चिक और मीन राशि को तो हमेशा हरा रंग और सफेद रंग का प्रयोग अपने पर्स में करना लाभदायक रहेगा।
  5. पर्स में लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांधकर अपने पर्स में रखें।
यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में हैवानियत, होटल में हुआ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

मेष- लाल या भूरा, वृषभ- सफेद या क्रीम, मिथुन- ग्रे या हरा, कर्क- क्रीम या सफेद, सिंह- लाल या भूरा, कन्या- मल्टी कलर या हलके रंग, तुला- क्रीम या सफेद, वृश्चिक- ग्रे या भूरा रंग, धनु- लाल या चॉक्लेट रंग, मकर- ग्रे या काले रंग, कुंभ- काला या भूरा, मीन- क्रीम या पीला रंग।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440