पत्रकारों और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का हो रहा है सत्यापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां एक ओर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जगह – जगह सघन तलाशी अभियान के साथ – साथ सत्यापन अभियान भी किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को कवरेज करने वाले पत्रकारों और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों का भी सत्यापन किया जा रहा है। पत्रकारों का पूरा ब्योरा एलआईयू द्वारा एकत्र किया जा रहा है साथ ही पुलिस भी सत्यापन के काम में जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों का भी सत्यापन कराया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानि कल बृहस्पतिवार को एमबी इंटर कालेज प्रांगण में रैली करेंगे। पीएम की रैली को देखते हुए सुरक्षा के भारी तामझाम किए गए हैं। एसपीजी पहले ही यहां पर डेरा डाल चुकी है जबकि पीएसी के साथ ही पुलिस फोर्स भी सुरक्षा की कमान संभाले हुए है। प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440