75 लाख रुपये की स्मैक के साथ शातिर पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। सहसपुर थाना पुलिस ने 356 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख रुपए है। पूछताछ में स्मैक तस्कर ने बताया कि वह पिछले 1 साल से स्मैक तस्करी का काम कर रहा है। एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देर रात पुलिस की टीम लांघा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान खुशहालपुर चौक से आगे नसीन की डेरी के पास एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसको रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित की पहचान शराफत निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख रुपए है। पूछताछ में स्मैक तस्कर ने बताया कि वह पिछले 1 साल से स्मैक तस्करी का काम कर रहा है। यह स्मैक उसने फतेहगंज निवासी इफाकत से ढाई लाख रुपए एडवांस देकर खरीदी थी। आरोपित के खिलाफ कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं पुलिस की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440