ज्योलीकोट क्षेत्र में ग्रामीण पर काली ततैया के झुंड का हमला, एसटीएच में उपचार के दौरान तोड़ा दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में ग्रामीण पर अड़गाल यानी काली ततैया के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया। ऐसे में परिजन उसे डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, जहां देर रात उपचार के दौरान ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण खेत में चारा लेने गया था। तभी उन पर काली ततैया ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है, पितृ पक्ष में चन्द्र और सूर्य ग्रहण का साया

प्राप्त जानकारी अनुसार 55 वर्षीय भीम सिंह रावत जिला नैनीताल के ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव निवासी बीते रविवार दोपहर बाद अपने खेत पर गाय के लिए चारा लेने गया। तभी अचानक से अड़गाल (काली ततैया) के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। काली ततैयों के झुंड ने भीम सिंह को डंक मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें -   फरार चल रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्की की तैयारी

सूचना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उनको लेकर उपचार के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल ले आये। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे डॉ0 सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर उपचार के दौरान भीम ने दम तोड़ दिया। उधर सूचना के बाद मृतक भीम सिंह के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440