बेसहारा पशुओं से गौलापार-चोरगलिया के ग्रामीण परेशान, 2 को होगी हल्द्वानी में महापंचायत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बेसहरा पशुओं के गौलापार-चोरगलिया क्षेत्र में लावारिस घूमने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों के आहवान पर 2 सितम्बर को क्षेत्र के ग्रामीण हल्द्वानी में 11 बजे से तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में महापंचायत करेंगे। साथ ही स्थानीय प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में आजकल काफी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं। जिस कारण जहां एक ओर यह पशु किसानों की फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पशुओं के लावारिस घूमने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार गोवंशों की सेवा और रक्षा का संकल्प ले रही है। दूसरी ओर गोवंश बेसहारा घूम रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में जेल से भागे कैदी, लापरवाही में प्रशासन का बड़ा एक्शन, छह कर्मचारियों को किया निलंबित

श्री बिष्ट ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से कई बार उक्त समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की लेकिन प्रशासन मूख दर्शक बना हुआ है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से 2 सितम्बर को प्रातः 10 बजे श्री रामजी मैरिज हॉल परिसर में एकत्र होने का आहवान किया है। जहां से वाहनों के द्वारा हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां एक महापंचायत का आयोजन कर सभी के सुझावों को लेकर बेसहारा पशु से हो रही परेशानियों के समाधान के लिए आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440