उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी, रहे सावधान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज़ बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और बर्फबारी की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -   सम्मान, साहित्य और स्वाद का संगम! वैश्य महासभा ने मनाया यादगार गणतंत्र दिवस

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज़ बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों (2500 मीटर से ऊपर) में बर्फबारी हो सकती है।
वहीं देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में गरज-चमक, ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

राजधानी देहरादून में दिनभर बादल छाए रहने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी रफ्तार की हवाएं चलने के आसार हैं।
यहां अधिकतम तापमान करीब 21°C और न्यूनतम 09°C रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें -   एक साल बाद पूर्व विधायक पर FIR, महिला नेता का फूटा गुस्सा, यह पूरा मामला…

बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड ने फिर जोर पकड़ लिया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछते ही हिल स्टेशनों की ओर सैलानियों का रेला उमड़ पड़ा है, जिससे स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
हालांकि तापमान गिरने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।

अगर मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई, तो पहाड़ी जिलों में एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है। बीते दिनों की बर्फबारी ने पहले ही कई इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दी थीं। लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440