

समाचार सच, हल्द्वानी। आमतौर पर किसी का मोबाइल फोन खो जाए तो शायद ही मिले, लेकिन अगर एक दिन अचानक आपको पुलिस खुद फोन करके बताए कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है तो यकीनन आप खुशी से झूम उठेंगे। नैनीताल के हल्द्वानी में ऐसे 346 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया है। बरामद किए गये मोबाइल की कीमत करीब 48 लाख रुपये है। आपको बता दे कि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा गठित मोबाइल एप सेल ने ऐसे 346 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो लोगों से या तो गुम हो गए थे या फिर उनकी ही लापरवाही से कहीं गिर गए थे।
एसएसपी पंकज भट्ट ने शुक्रवार को इन मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया है। मोबाइल फोन पाकर इनके स्वामियों के चेहरे खिल उठे, और उन्होंने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है। इस दौरान एसपीसिटी हरबंस सिंह भी मौजूद रहे।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि “मोबाइल गायब होने की कई लिखित शिकायत बराबर आ रही हैं। सर्विलांस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए अच्छी सफलता अर्जित की है। अलग-अलग लोगों के पास से कुल 48 लाख रुपये कीमत की 346 मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसे मोबाइल के वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया और लोकेशन के आधार पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से बरामद कर लिया। बरामद किये गये स्मार्टफोनों में नामी गिरामी कंपनियों सैमसंग, विवो तथा रेडमी के स्मार्टफोन हैं। उनका कहना है कि आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440